दिल्ली दंगों के आरोपी फैसल फारूकी को क्राईम ब्रांच ने एक दिन की रिमांड पर लिया
दिल्ली दंगों की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि फैसल फारूकी करीब 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को फैसल फारूकी के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तीन स्कूल और करीब एक दर्जन प्रॉपर्टी का पता चला.
नई दिल्ली: राजधानी पब्लिक स्कूल के मालिक और दिल्ली दंगों के आरोपी फैसल फारूकी को क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर पुलिस रिमांड पर लिया है. दिल्ली दंगों की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने इस बार फैसल फारूकी को दयालपुर इलाके में हुई हिंसा के दौरान डीआरपी पब्लिक स्कूल में हुई तोड़फोड़ और धमकी देने के मामले में दर्ज एफआईआर में एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
फैसल के स्कूल की छत पर क्राइम ब्रांच को मिली थी बड़ी बड़ी लोहे की गुलेल, दंगो में फंडिंग करने का भी आरोप फैसल फारूकी के ऊपर आरोप है कि उसने दंगों को भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी. जांच में ये बात सामने आयी थी कि फैसल देवबंद, पीएफआई और निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े लोगों के संपर्क में था. क्राइम ब्रांच की चार्जशीट के मुताबिक फैसल फारूकी दिल्ली दंगों के वक़्त लगातार निज़ामुद्दीन मरकज़ के अलीम के संपर्क में था. फैसल फारूकी ने दंगों में फंडिंग भी की थी.
करीब एक हजार करोड़ की प्रोपर्टी का मालिक है फैसल फारूकी दिल्ली दंगों की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि फैसल फारूकी करीब 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को फैसल फारूकी के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तीन स्कूल और करीब एक दर्जन प्रॉपर्टी का पता चला. जो उसने पिछले करीब 10 सालों के अंदर ही खरीदी थी. क्राइम ब्रांच इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिरकार फैसल के पास इतना पैसा कहां से आया. कैसे फैसल ने इतनी संपत्ति अर्जित की.
ये भी पढ़ें:
गलवान घाटी में अपने कैंप उखाड़ने को मजबूर हुआ चीन, 1.5 KM तक पीछे हटे चीनी सैनिक
शहीद CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP को लिखी थी चिट्ठी