(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में नकली आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक कार्ड के बदले वसूलते थे 500 रूपये
दिल्ली पुलिस ने नकली आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में ये गिरोह काम कर रहा था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नकली आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में ये गिरोह काम कर रहा था. पुलिस ने मौके से करीब 450 नकली आधार कार्ड बरामद किया है. नकली आधार कार्ड रैकेट में दो लोग विकास कुमार और सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने इन लोगों के पास से डीएम ईस्ट की नकली मोहर और दूसरे दस्तावेज भी बरामद किया है. पुलिस ने एक साईन बोर्ड बरामद किया है जिस पर लिखा है, "आधार कार्ड के लिए सरकार द्वारा अधीकृत केन्द्र"
एक आधार के बदलते वसूलते थे 500 रूपये
बताया जा रहा है कि आरोपीयों ने पहले असली आधार कार्ड बनाने के ठिकाने एसबीआई बैंक में सेंध लगाई. खुद को अधिकृत आधार कार्ड बनाने वाले वेंडर बताकर आधार कार्ड बनाने वाले सॉफ्टवेयर का यूजर आईडी और पासवर्ड चोरी किया. उसी असली आधार कार्ड बनाने के यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये ये नकली आधार कार्ड बना रहे थे. एक नकली आधार कार्ड बनाने के बदले ये लोग 500 रूपये वसूलते थे.
पुलिस ने बताया इस गिरोह की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई के लिए मंगलवार को एक स्पेशल टीम बनाई गई. पुलिस का ही एक आदमी ग्राहक बन कर आधार कार्ड बनवाने गया. कुछ ही देर बाद जैसे ही आरोपियों ने आधार कार्ड बनाने के बदले 500 रूपये मांगा तभी पुलिस ने रंगे हाथ उन्हें पकड़ लिया.