ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान, नोएडा में Amazon के नाम पर फर्जीवाड़ा
नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों को ठग रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कंपनी का पर्दाफाश किया है जो ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों को ठग रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो 21 साल की उम्र में ही दिल्ली विश्वविद्यालय से पढाई कर कॉल सेंटर का मालिक बन गया था.
मशहूर कंपनी अमेजन से मिलता जुला नाम रख कर ये लोग ग्राहकों को चूना लगा रहे था. मसला केवल नाम का ही नहीं है बल्कि ऑनलाइन पैसे लेने के बाद ये लोग ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा करते थे. आरोपी पवन मिश्रा ने कुछ लोगों को भी टेलीकॉलर बना कर रखा हुआ था जो लोगों को फोन पर झांसा दिया करते थे. इन लोगों को 8 से 12 हजार रुपये तक दिए जाते थे.
ये कंपनी एक फर्जी इन्श्योरेंस कंपनी भी चला रही थी जिसका कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था. पुलिस ने बताया कि पवन ने दो कॉल सेंटर्स में नौकरी की हैं जिनमें से एक जगह पर फ्रॉड काम किया जाता था. वहीं से पवन को ये आइडिया मिला और फिर उसने इस कंपनी को खोला.
ये लोग दिल्ली एनसीआर से बाहर के लोगों को शिकार बनाते थे. गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को अधिक शिकार बनाया जाता था. दरअसल ये लोग चाहते थे कि कोई शिकायत दर्ज ना कराए इसलिए ये लोग अधिकतम 25 हजार रुपये की ठगी करते थे.