भोपाल: भोपाल में एक युवक ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बन कर एक युवती को शादी का झांसा दिया और लाखों रुपये हड़प लिए. इस युवक ने शादी डॉटकॉम पर फर्जी आईडी बना रखी थी, मुम्बई के रहने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


भोपाल के अशोक गार्डन थाना इलाके में युवती ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी. लड़की के पिता बिजली विभाग में कर्मचारी हैं. समीर नाम के शख्स ने खुद को आईपीएस बताया और युवती से दोस्ती की. पुलिस ने जब इसे हिरासत में लिया तो यह खुद को सीबीआई में डीएसपी बता रहा था लेकिन चंद मिनटों में ही सारा रौब छोड़ कर सच बता दिया.



इसने पुलिस की ड्रेस भी बनवा रखी थी जिसे पहन कर यह लोगों पर रौब गांठता था. एसपी भोपाल मनोज लोढ़ा ने बताया कि ये युवक भोपाल आकर लड़की से मिलता था. होटल में काजी की मदद से शादी भी कर ली थी.


ट्रेनिंग के लिए समीर ने दो लाख रुपये लड़की के परिवार से लिए थे. पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही उस शख्स की भी तलाश कर रही है जिसने समीर के बारे में पीड़ित परिवार को बताया था.