नई दिल्ली/भोपाल : दो हजार के नए नोटों की जाली प्रतियों ने पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. अब 500 के जाली नोटों का भी खुलासा हो गया है. इसके बाद परेशानी और बढ़ गई है. बाजार में 500 के जाली नोटों की खबर से लोग नए नोटों से 'डरने' लगे हैं. क्योंकि, इनमें अंतर करना काफी मुश्किल हो रहा है.
500 रुपए के जाली नोट ग्वालियर से पकड़े गए हैं
500 रुपए के जाली नोट ग्वालियर से पकड़े गए हैं. 500 के जाली नोट की खबर ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. ग्वालियर पुलिस ने 500 के जाली नोट जब्त किए हैं. आशुतोष और पवन नाम के दो नौजवानों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है.
Pics : कालेधन का चक्रव्यूह : पहली बार जाल में 'बड़ी मछलियां' !
सिगरेट की दुकान पर 500 का नकली नोट चलाते पकड़ा गया
ग्वालियर के हजीरा इलाके में आशुतोष नाम का एक शख्स सिगरेट की दुकान पर 500 का नकली नोट चलाते पकड़ा गया. पुलिस ने आशुतोष की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी पवन को भी उठा लिया. दोनों के पास से करीब 13 हजार के 500 और 100 के नोट बरामद हुए हैं.
इन दोनों से जब्त किए 100 के 54 नोट भी जाली पाए गए हैं
इन दोनों से जब्त किए 100 के 54 नोट भी जाली पाए गए हैं. पुलिस को शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि जाली नोटों का मास्टरमाइंड जैकी नाम का शख्स है. मऊ जमाहर का रहने वाला जैकी भंडाफोड़ होने के बाद से ही फरार है. नोटों के नटवरलालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद अब पुलिस मास्टरमाइंड को सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पिता की मौत के बाद इंद्राणी को एक और झटका, जमानत अर्जी खारिज
एमपी के शहडोल में भी जाली नोटों का जखीरा पकड़ा गया था
इससे पहले गुजरात के भुज और एमपी के शहडोल में भी जाली नोटों का जखीरा पकड़ा गया था. इसके साथ ही पंजाब में भी जाली नोट बड़ी मात्रा में पकड़े गए थे. शक है कि यह नोट पाकिस्तान की ओर से साजिश के तहत भारत में भेजे जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में सतर्क हैं.
सावधान ! 2000 के बाद अब बाजार में आ गया 500 रुपए का जाली नोट
एबीपी न्यूज
Updated at:
22 Dec 2016 07:20 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -