नई दिल्ली/चंडीगढ़ : 2000 रुपए के नए-नए गुलाबी नोटों को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है. पहली नजर में आप भी यही समझेंगे कि ये नोट असली हैं. लेकिन, इन गुलाबी नोटों का काला सच जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पंजाब पुलिस के कब्जे में आए ये नकली नोट आए हैं.
पंजाब और आसपास के इलाकों में मार्केट तक पहुंचने वाले थे
ये वो जाली नोट हैं जो बहुत जल्द पंजाब और आसपास के इलाकों में मार्केट तक पहुंचने वाले थे. पुलिस को शक है कि इन्हें पाकिस्तान में छापा गया है ? ये भी शक है कि इन्हें सरहद के उस पार से भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक जाली नोटों की खेप कुछ ऐसे लोगों से बरामद की गई है जो पाकिस्तान से हेरोइन और चरस-गांजा की तस्करी करते रहे हैं.
चेन्नई : 106 करोड़ नकद रखने वाला शेखर रेड्डी गिरफ्तार, मुख्यसचिव के यहां छापा
महताब सिंह और निर्मल कौर एक स्कूटर पर सवार होकर जा रहे थे
ऐसा ही एक ड्रग्स तस्कर है महताब सिंह. अमृतसर पुलिस ने महताब सिंह के साथ निर्मल कौर नाम की एक औरत को भी गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ हेरोइन तस्करी के कई मुकदमें चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक महताब सिंह और निर्मल कौर एक स्कूटर पर सवार होकर जा रहे थे.
2000 रुपए के जाली नोट देखकर पुलिसवाले भी ये देखकर दंग
रास्ते में जांच-पड़ताल के दौरान दोनों धरे गए. तस्करों के पास ड्रग्स की बजाय 2000 रुपए के जाली नोट देखकर पुलिसवाले भी ये देखकर दंग रह गए. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स तस्कर महताब सिंह और निर्मल कौर के तार पाकिस्तान में बैठे ड्रग्स माफिया से जुड़े हैं. इसीलिए ये शक है कि कहीं नोटबंदी के बाद पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप के साथ-साथ जाली करंसी की खेप तो हिंदुस्तान नहीं पहुंचने लगी है.
नोटबंदी : अब रेलवे के अधिकारी कर रहे घोटाला, चल रहा है टिकट के पैसों का 'काला' खेल
पुलिस ने 500 रुपए के पुराने नोट भी जब्त किए गए हैं
पुलिस ने 500 रुपए के पुराने नोट भी जब्त किए गए हैं. पुलिस ने नए-पुराने नोटों के साथ तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स तस्करों से करीब 15 लाख रुपए बरामद हुए हैं. तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक नए गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. वो ये कि नोटबंदी के बाद पंजाब के ड्रग्स तस्कर भी ब्लैक एंड व्हाइट के बैडगेम में शामिल हो गए हैं.
जरूर जानें :
- 2000 के असली नोट में बिलकुल बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है
- सामने की तरफ से नोट को तिरछा करने पर खाली जगह में भी गांधीजी की फोटो दिखती है
- सामने की तरफ से नोट को रोशनी में देखने पर गांधीजी की तस्वीर के लेफ्ट साइड में लिखा है 2000 रुपये
- नोट को 45 डिग्री तिरछा करके देखेंगे, तो 2000 रुपये अंकों में लिखा दिखेगा
- 2000 के नोट पर देवनागरी में 2000 लिखा हुआ है
- छोटे-छोटे फॉन्ट में ‘RBI’ और ‘2000’ लिखा हुआ है
- स्पेशल धागे की लाइन पर जहां भारत, RBI और 2000 लिखा है, नोट को तिरछा करने पर धागे का रंग हरे से बदलकर नीला हो जाता है
- लेफ्ट साइड में टॉप पर और राइट साइड में नीचे नोट का नंबर लिखा है
- राइट साइड में ही अशोक स्तंभ छपा है
- नोट के दाहिने छोर पर सात लकीरें खींची गई हैं
- ऐसे ही कई सिक्योरिटी फीचर्स नोट के बैक साइड में भी बने हैं। इन्हें भी पहचानना बेहद जरूरी है।
- 2000 के नोट की बैक साइड में देवनागरी लिपि मे शब्दों में लिखा है दो हजार रुपए
- इसके ठीक ऊपर जिस साल नोट छापा गया, वो साल लिखा है
- नोट पर महात्मा गांधी की ऐनक वाला स्वच्छ भारत का लोगो है
- साथ ही, अलग-अलग भाषाओँ में ‘2 हजार रुपये’ लिखा हुआ है
- बैक साइड में ही 2000 के नोट पर मंगलयान की फोटो छपी है
ग्राफिक्स आउट
जाली नोटों की पहचान :
- तस्करों से पकड़े गए जाली नोटों के प्रिंट का रंग हल्का था
- उसमें हरे रंग की तार और महात्मा गांधी की फोटो की छपाई में भी कई तरह की खामियां थीं.