मुंबई : एक एटीएम मशीन में लाखों रुपए मौजूद हैं. लेकिन, यहां से पैसा निकालने वाले लोग नदारद हैं. वजह है ये एटीएम नकली नोट उगलता है. जी हां ! एटीएम से 2000 का नकली नोट निकलने की खबरों ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है. बैंक के एटीएम से पैसे निकालने वाले सुभाष ठाकरे का आरोप है कि आईसीआईसीआई बैंक के बूटी बोरी के एटीएम ब्रांच से 2000 के नकली नोट निकले हैं.


नेट बैंकिंग की जानकारी नहीं, 'डिजिटल वैलेट' से निकाल लिए 32 हजार रुपए


सुभाष ने दावा किया है कि 2000 का एक नया नोट नकली है


सुभाष ने दावा किया है कि 2000 का एक नया नोट नकली है. क्योकिं नोट निकलने के बाद वो नोट का छुट्टा कराने एक वाईन शॉप पहुंचा जिसे दुकानदार ने नहीं लिया. दुकानदार इस नोट के रंग को जिरॉक्स कराए रंग की तरह बता रहा था. बाद में परेशान होकर इस शख्स ने नागपुर के पुलिस थाने में शिकायत की. सुभाष की शिकायत पर पुलिस ने एटीएम के शटर को गिरा दिया है.



दर्दनाक : 'गर्लफ्रेंड' को भेजा मोबाइल मैसेज, नाबालिगों ने गला रेत कर मारडाला


बैंक को नकली नोट की जांच कराने को लेकर एक पत्र लिखा है


बैंक को नकली नोट की जांच कराने को लेकर एक पत्र लिखा है. फिलहाल पुलिस बैंक अधिकारियों के जवाब का इंतजार कर रही हैं. तीन दिन के बैंक बंदी के बाद जब बैंक मंगलवार को खुलेगा तब ही इस शख्स के दावे की जांच की जा सकेगी. अगर ऐसे में सुभाष नाम के इस शख्स का दावा सही साबित होता है, तो सरकार के नए नोटों की सिक्योरिटी फीचर का क्या होगा जो सरकार और आरबीआई ने नोटबंदी के बाद बताए थे.


दिल्ली एयरपोर्ट : 'बेबी डायपर' में पकड़ा गया 16 किलो सोना, दुबई से ला रही थी दंपत्ति


2000 का नकली नोट मिलने की खबरें तो कई बार आ चुकी हैं


किसी दुकान या छोटे-मोटे कारोबारी के पास से 2000 का नकली नोट मिलने की खबरें तो कई बार आ चुकी हैं. लेकिन, संभवत: ये पहला मौका है जब किसी बैंक के एटीएम से ही नकली नोट निकलने का दावा किया गया है. हालांकि, 2000 के नोट की सिक्योरिटी फीचर्स को लेकर शुरू से ही बड़े-बड़े दावे किए गए हैं. लेकिन, कई शहरों में कई लोग 2000 के नोट की कलर फोटो कॉपी के साथ पकड़े जा चुके हैं.