नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक बार फिर एटीएम से 2000 का नकली नोट निकला है. एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि दक्षिण दिल्ली में एक निजी बैंक के एटीएम से नकली नोट निकला है. इससे पहले भी एक एटीएम से दो-दो हजार के नकली नोट निकले थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.
गढ़ी इलाके में आईसीसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकाले
एक निजी कंपनी में काम करने वाले चंदन राय ने गढ़ी इलाके में आईसीसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकाले जिसमें दो हजार का नकली नोट भी था. पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया, 'राय द्वारा एटीएम से निकाले गए नोट पर चिल्ड्रेन बैंक आफ इंडिया और चूरन लिखा हुआ है.'
यह भी पढ़ें : अपराध की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राय ने अमर कालोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई
उन्होंने बताया था कि 'राय को उनके बैंक से एक मैसेज भी मिला जिसमें बताया गया कि उन्होंने दो हजार रुपया निकाला है.' बिहार के मूल निवासी राय ने अमर कालोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनका बैंक आफ बड़ौदा में खाता है.
बानिया ने बताया कि पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही
बानिया ने बताया कि पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. एटीएम में कैश डालने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले बीती 6 फरवरी को संगम विहार इलाके में भी एटीएम से दो हजार के नकली नोट निकले थे.
बरतें यह सावधानियां :
- एटीएम से पैसे निकालते समय नोट को जांच लें
- जरा भी शक होने पर वहां तैनात गार्ड या ब्रांच से तुरंत संपर्क करें
- गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें
- गलत नोट आने पर चुप न बैठें और घबराएं भी न
- एक बार में गलत नोट आने के बाद तुरंत दोबारा ट्रांजेक्शन न करें