ग्रेटर नोएडा: जनपद के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र से पुलिस ने 5 लाख 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने नकली नोट का धंधा करने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनका के साथी फरार होने में कामयाब रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.


मां ने पहले किया बेटी का कत्ल और फिर लाश के दो टुकड़े कर अलमारी में छुपाया


शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी लव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना इकोटेक-3 पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर के एक मकान में शुक्रवार रात छापा मार कर चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 5 लाख 94 हजार रुपये के नकली नोट व एक प्रिंटर बरामद हुआ है. हालांकि मौके से एक बदमाश फरार हो गया.


रेलवे पटरी पर सेल्फी ले रही युवती की मौत, दोस्त भी गंभीर रूप से घायल


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान नासिर, शाहरुख, दीपक और डॉ. नफीस के रूप में हुई है. चारों मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि यह गिरोह करीब 5 महीने हबीबपुर गांव में नकली नोट छाप रहा था.


कोलकाता: स्कूली छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में डांस टीचर गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि ये बाजार में अब तक लगभग 18 लाख रुपये चला चुके हैं.


एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड रेहान पुलिस की पकड़ से फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि रेहान का पिता अहसान पहले भी पाकिस्तन से नकली नोट लाने के आरोप में जेल जा चुका है.