फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले से बुधवार को पांच लोगों के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. इन शिकायतों के बाद पुलिस अधिकारियों के माथे पर शिकन है. भले ही यह अलग-अलग मामले दिख रहे हों लेकिन, पुलिस के लिए एक नई चिंता तो खड़ी ही हो गई है.


बिहार : एक बीजेपी नेता की हत्या के बाद अब पार्टी के MLA पर जानलेवा हमला


16 वर्षीय बेटा बुधवार को बिना बताए घर से कहीं चला गया


पुलिस प्रवक्ता के अनुसार धीरज नगर पार्ट-2 निवासी प्रेम कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका 16 वर्षीय बेटा बुधवार को बिना बताए घर से कहीं चला गया. उन्होंने उसे ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. दूसरी शिकायत में शाहबाद निवासी धर्मबीर ने कहा कि उनका 20 वर्षीय बेटा दीपक बुधवार को बिना बताए घर से चला गया, और अब उसके बारे में कोई खोज-खबर नहीं है.


बिहार : बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिया के समीप मिला शव


अपनी 19 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवायी है


तीसरी घटना में जिले के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी 19 वर्षीय बहन बुधवार से लापता है और उसकी कोई सूचना नहीं है. जिले के ही एक अन्य व्यक्ति ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवायी है. बल्लभगढ़ के सुभाष कालोनी निवासी सुरेश कुमार ने अपने 17 वर्षीय बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी है. पुलिस ने सभी मामले दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है. इसे लेकर अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.


'शराबमुक्त' बिहार की खुली पोल, नशे में झूमते हुए डॉक्टर ने फहरा दिया 'तिरंगा'