Faridabad Murder Case: 'अब बनो हीरो...' फरीदाबाद में 11वीं के छात्र ने अपने साथी पर 20 बार घोंपा चाकू, हुई मौत
Faridabad Student Murder: स्कूल से घर जाते समय छात्र पर उसके साथ पढ़ने वाले युवक समेत करीब 10 लोगों ने चाकू से वार कर दिया. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की पहचान कर ली गई है.
Faridabad Student Murder: हरियाणा के फरीदाबाद में घर लौटते समय 11वीं कक्षा के एक छात्र को करीब 10 स्कूली साथियों और अन्य लोगों के एक अज्ञात समूह ने करीब 20 बार चाकू मारा. किशोर के पेट, चेहरे, छाती और कंधे पर चाकू से कई वार किए गए. इस हमले के बाद 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार (7 फरवरी) को दोपहर करीब 3.30 बजे अपनी स्कूल बस से नीचे उतरने के बाद लड़के पर हमला किया गया. छात्र सेक्टर 56 में अपने घर वापस जाते समय एक दोस्त की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था.
लड़के के परिवार ने कथित तौर पर कहा कि संदिग्धों ने मोटरसाइकिल को रोका और उसे वाहन से खींच लिया. 10 लड़के थे जो मोटरसाइकिल और स्कूटर से उसका पीछा कर रहे थे. पीड़ित के चाचा ने कहा कि आरोपियों ने गाली दी, मारपीट की और उसे 20 से ज्यादा बार चाकू मारा. चाकू मारने के दौरान वो बार-बार कह रहे थे कि अब बनो हीरो... बता दें कि आरोपियों ने अपनी पहचान उजागर करने पर दो चश्मदीद गवाहों को मारने की धमकी भी दी. मौके पर स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर सभी आरोपी वहां से भाग गए.
पीड़ित के परिवार ने क्या कहा
लड़के के परिवार ने कहा कि वे लड़के की बहन की शादी और उसके भाई की सगाई की खरीदारी में व्यस्त थे, दोनों की सगाई एक ही दिन 18 फरवरी को होनी थी. उन्होंने कहा कि वे हत्या के मकसद से अनजान थे लेकिन पिछले हफ्ते, स्कूल के बाहर मारपीट में किशोर शामिल हो गया. परिवार ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि हमलावर वही लड़के थे जिनके साथ उसने लड़ाई की थी. चाचा ने कहा कि हत्या के दो चश्मदीदों ने अपने बयान दर्ज किए हैं और सदमे में हैं. "
पुलिस मामले की कर रही है जांच
पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो जगहों से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं और संदिग्धों को चाकुओं के साथ 16 वर्षीय का पीछा करते देखा जा सकता है. स्थानीय थाने के प्रभारी जयवीर सिंह ने कहा कि उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और किशोरी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चश्मदीदों ने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए लेकिन उन्हें अपनी जान का डर था. इस हत्या के बाद धारा 302 (हत्या), 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी विधानसभा), और के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Crime: ट्यूशन टीचर के छोटे भाई ने तीन साल की बच्ची से किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा