नई दिल्ली: देश में महिलाओं की सुरक्षा अब भगवान भरोसे है. महिला सुरक्षा के लिए तमाम दावे करने वाली पुलिस लगातार विफल साबित हो रही है. अब इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक होटल में महिला वकील को बेहोशी की दवा देकर रेप किया गया. महिला वकील का आरोप है कि उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया. विरोध करने पर आरोपी ने महिला से मारपीट की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
महिला दिल्ली की रहने वाली है और आरोपी मनोज के साथ 10 नवंबर को इंदौर गई थी. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने शादी की बात की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. पीड़ित के अनुसार कि आरोपी ने शादी का वादा किया था.
महिला ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपी मनोज मलिक चौधरी दिल्ली के जनता फ्लैट एन्क्लेव में रहता है. आरोपी ने महिला से रतनाम साथ चलने की बात कही. दोनों रतनाम पहुंचे, जिसके बाद वह दोनों इंदौर के लिए रवाना हो गए. जहां आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.
तबीयत खराब के बहाना बनाकर मिलाई बेहोशी की दवा
दोनों इंदौर के मधूमिलन होटल में ठहरे, जहां आरोपी ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया. जिसके बाद वह 11 नवंबर को वह मेडिकल स्टोर से बेहोशी की दवा लाया और महिला की चाय में मिला दी. जिसके बाद आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया.