नोएडा में रागिनी गायिका की गोली मारकर हत्या, अगस्त में भी हुआ था जानलेवा हमला
नोएडा में थाना बीटा- 2 क्षेत्र के मित्रा सोसाइटी के पास मंगलवार रात दो बदमाशों ने एक रागिनी गायिका के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
नोएडा: नोएडा में थाना बीटा- 2 क्षेत्र के मित्रा सोसाइटी के पास मंगलवार रात दो बदमाशों ने एक रागिनी गायिका के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
एमपी के हनीट्रैप कांड में खुलासा: आरोपी महिलाएं ब्लैकमेल के पैसे से चलाती थीं कंपनियां
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि 25 साल की गायिका सुषमा को बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने थाना बीटा-2 क्षेत्र के मित्रा सोसाइटी के पास मंगलवार रात को गोली मार दी. उपचार के लिए उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया की 19 अगस्त 2019 को बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत मेहसाणा गांव में जब वह एक कार्यक्रम में गाने गई थी, तब भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था. इस संबंध में थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर में एक मामला दर्ज कराया गया था.
बेटा पैदा करने की गारंटी देता था दिल्ली का ये गिरोह, इस तरह लोगों से वसूलता था पैसे
उन्होंने बताया कि वह आज बुलंदशहर में पुलिस से मुकदमे के सिलसिले में मिलने गई थीं. जब वह बुलंदशहर से लौटकर आईं, तो थाना बीटा- 2 क्षेत्र में मित्रा सोसायटी के पास उन पर हमला हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार: पटना में बाढ़ की बेबसी के बीच कटी लोगों की रात, मदद का इंतजार, अबतक 42 की मौतगांधी जयंती: रबीन्द्रनाथ टैगोर ने नहीं, जीवराम शास्त्री ने सबसे पहले बापू को कहा था 'महात्मा'
Billion Days Sale: Flipkart इन पांच स्मार्ट TV पर दे रहा है भारी छूट, जल्द खरीदें