हरियाणा में दो कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट, जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा
शुक्रवार की नमाज पढ़कर आ रहे हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को 15 से 20 लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया. इन छात्रों की पिटाई का मुद्दा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी उठा.
चंडीगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों से मारपीट का मामला सामने आया है. शुक्रवार की नमाज पढ़कर आ रहे हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों को 15 से 20 लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया. इन छात्रों की पिटाई का मुद्दा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी उठा. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने छात्रों पर हुए हमले निंदा करते हुए हरियाणा सरकार से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने कश्मीरी छात्रों से मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पहचाना जा रहा है और उन लोगों की तलाश की जा रही है. पीड़ित छात्र ने बताया कि 15 से 20 लोगों ने उनकी पिटाई की और वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उन्हें नहीं बचाया.
पीड़ित छात्र आफताब ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो हमें हॉस्पिटल ले गए, जहां से यूनिवर्सिटी पहुंच कर हमने फैकल्टी को इस बारे में बताया. इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी मामले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया कि यह गलत हुआ है, उम्मीद है कि हरियाणा सरकार इसमें उचित कार्रवाई करेगी.