नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर डीडीसीए मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस किया है. इस मामले में कोर्ट में अरुण जेटली का क्रॉस एग्जामिनेशन हुआ. इसमें केजरीवाल के तरफ से वकील राम जेठमलानी ने जेटली से 52 सवाल और सलाह दिए... जिसमे से कोर्ट ने 30 सवाल और सलाह मामले से संबंधित माना...

डीडीसीए मामले में 6 दिनों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं ने अरूण जेटली पर गंभीर आरोप लगाएं थे. जिसके खिलाफ अरुण जेटली ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का केस किया. अरुण जेटली का कोर्ट में क्रॉस इग्जामिनेशन हुआ. वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी की तरफ से कोर्ट में 52 सवाल और सलाह दिए गए. जिसमें से कोर्ट ने इस मामले से संबंधित 30 सवाल और सलाह को माना. अरुण जेटली कोर्ट में जवाब देते हुए भावुक हो गए और कहा कि मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी भी राजनीतिक आलोचना को लेकर कुछ भी कहा. लेकिन इस बार मुझे कोर्ट आकर मानहानि का केस करना पड़ा क्योंकि इस बार मेरी निष्ठा और सच्चाई पर सवाल खड़े किये गए.

यही नहीं जेटली ने एक सवाल के जवाब मे कहा कि मैं 1977 से प्रैक्टिस कर रहा हूं. राज्यसभा मे विपक्ष का नेता रहा हुं. समाज परिवार और दोस्तों के बीच मे मेरी साफ़ छवि है. मीडिया रिपोर्ट से मुझे पता लगा कि दिल्ली सचिवालय में जो रेड हुई उनमें केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि ये मेरे कहने पर हुआ है लेकिन मुझे रेड तक की कोई जानकारी नहीं थी. इस रेड के बाद ही मेरे ऊपर डीडीसीए से जुडी चीज़ों को लेकर मुझे निशाना बनाया गया. कई बार कोर्ट रुम में अरविंद केजरीवाल के वकीलों और अरूण जेटली के वकीलों के बीच तीखे नोक झोक भी हुई.

कई महत्वपूर्ण सवाल

1. राम जेठमलानी के सवाल : आपने सात दिन बाद मानहानि का मुक़दमा क्यों किया?

अरुण जेटली का जवाब: केजरीवाल के सबूतों का 6 दिनों तक इंतजार करता रहा

2. राम जेठमलानी के सवाल: आपने कैसे तय किया कि आपकी मानहानि की आर्थिक तौर पर भरपाई हो सकती है?

अरुण जेटली का जवाब: मैंने पहले भी कहा है कि मेरी मानहानि की भरपाई पैसे के आधार पर नहीं हो सकती है

3. राम जेठमलानी के सवाल: 10 करोड़ की मानहानि कैसे हुई? क्या आपका आर्थिक नुकसान हुआ है?

अरुण जेटली का जवाब: मुझे मानसिक आघात लगा. मेरा परिवार, दोस्तों और समाज में जो वैल्यू है. उस आधार पर मैंने 10 करोड़ के मानहानि का दावा किया है.

4. राम जेठमलानी के सवाल: हम जानना चाहते हैं कि आपके अधिकारों का हनन कैसे? आपकी इमेज केजरीवाल ने कैसे खराब की?

अरुण जेटली का जवाब: मेरे बारे में मीडिया में बार-बार झूठा प्रचार दिखाया गया. मेरी इमेज को इससे काफी धक्का लगा.

अरुण जेटली, जेठमलानी के सवालों का जवाब देते-देते कई बार भावुक हुए. गौरतलब है कि अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ दिसम्बर 2015 मे 10 कऱोड का मानहानि का केस ठोका हुआ है. मंगलवार को इस मामले में फिर जेटली का क्रॉस एग्जामिनेशन होगा.