मुंबई में एयर इंडिया की इमारत में लगी आग, तीन घंटे में काबू पाया
मुंबई : मुंबई में एयर इंडिया की इमारत की 22वीं मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एयर इंडिया के पूर्व मुख्यालय में आग लगने की सूचना सुबह करीब 6.30 बजे मिली. नरीमन प्वाइंट स्थित 23 मंजिला इमारत में लगी आग पर तीन घंटे में काबू पा लिया गया.
Pics : 'पकौड़ी' वाले के गोदाम में झोलों में मिला पैसा, नए नोटों के साथ सोने के बिस्कुट भी
आग 4,000 वर्गफुट क्षेत्र में उस मंजिल पर लगी
अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग 4,000 वर्गफुट क्षेत्र में उस मंजिल पर लगी, जिसमें बोर्ड-सह-सम्मेलन कक्ष और एयर इंडिया के सी-एमडी का निजी कार्यालय है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आग मुख्यतौर पर बिजली के तारों और फिटिंग्स, इंस्टालेशन्स, दरवाजों, खिड़कियों और फर्नीचर तक सीमित रही.
चेन्नई: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 10 करोड़ रूपए के पुराने नोट किए जब्त
आग मामूली थी और इसमें कोई हताहत नहीं
प्रवक्ता ने कहा कि आग मामूली थी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस घटना के तुरंत बाद, आठ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं. दमकल सूत्रों ने बताया कि यह इमारत बी प्लस जी प्लस 22 (बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर प्लस 22 फ्लोर) भवन था.