बिहार: बेगूसराय जिले में आरजेडी विधायक उपेंद्र पासवान के आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गए. बखरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पासवान इस घटना के वक्त कुम्हरसो गांव स्थित अपने आवास पर थे.
गढ़पुरा थाने की एसएचओ रूबी कांत कच्छप ने बताया कि जब विधायक अपने आवास पर थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने तीन गोलियां चलाई. जिसमें एक स्थानीय स्कूल के हेडमास्टर नवल किशोर सहनी, जो विधायक के बगल में बैठे थे उनके पेट में गोली लगी. सहनी घायल हो गए और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एसएचओ ने कहा कि यह साफ नहीं है कि हमलावर कौन थे और उनकी मंशा क्या थी. मामले की जांच की जा रही है.
इस बीच, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं इस देश के लोगों को बताना चाहूंगा कि पिछले साल जुलाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश से छल करने के बाद राजद विधायकों पर जानलेवा हमले की यह चौथी वारदात की है." नीतीश ने बीते जुलाई में अपनी पार्टी जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बना ली थी.