लखनऊ : कल देर रात गोरखपुर में एक बहुभोज समारोह का जश्न मातम में बदल गया. शराब के नशे में धुत युवक ने अवैध पिस्टलल से 'हर्ष फायरिंग' की जिसमें एक 10 साल के मासूम की मौत हो गई. बच्चा दूल्हे की बड़ी़ बहन का ही था. इकलौते बेटे की कनपटी पर गोली लगने से मौत हुई. हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.


कैण्ट थानाक्षेत्र के कूड़ाघाट झारखंडी आवास विकास कालोनी का मामला


कैण्ट थानाक्षेत्र के कूड़ाघाट झारखंडी आवास विकास कालोनी के पार्क में रामनरेश सिंह के बेटे श्रीओम और बहू सुमन का बहुभोज समारोह था. समारोह में दीपक दूबे नाम का युवक भी आया हुआ था. शादी का समारोह चल था. बच्चे डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. समारोह में आए मेहमान दूल्हा-दुल्हन संग फोटो खिंचवानें में मशगूल थे.


नवी मुंबई: टीचर ने मासूम छात्रा का किया रेप, प्रेग्नेंट के बाद हुआ अबॉर्शन


मासूम, मामा के बहूभोज में अपने माता-पिता के साथ आया हुआ था


कुछ बच्चे स्टेज के नीचे नाच रहे थे. दूल्हा श्रीओम का भांजा रुंस्तहमपुर निवासी (बहन रंजना और जीजा शारदेश पुत्र श्रेयांस) दस साल का श्रेयांस सिंह भी मामा के बहूभोज में अपने माता-पिता के साथ आया हुआ था. इसी दौरान दूल्हा-दूल्हन के पीछे फोटो खिंचवा रहा दीपक दूबे अवैध पिस्टल से फायरिंग करने लगा. इसीबीच एक गोली स्टेज के सामने नाच रहे श्रेयांस के कनपटी पर जा लगी.



बहुभोज कार्यक्रम में जब उसकी कनपटी पर गोली लगी तो वह गिर गया


श्रेयांस माउंट लिट्रा् स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था. वह 9 दिसंबर को अपने मामा श्रीओम के शादी समारोह में भी शामिल हुआ था. कल बहुभोज कार्यक्रम में जब उसकी कनपटी पर गोली लगी तो वह सीधे गिर गया. घटना के वक्त् की इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गोली लगने के बाद वहां पर किस तरह चीख पुकार मच गई.


कैशलेस ने किया कंगाल...'पेटीएम' अकाउंट से गायब हुए पैसे 


अस्पताल गए जहां पर चिकित्सहकों ने उसे मृत घोषित कर दिया


परिवार के लोग तुरंत श्रेयांस को लेकर अस्पताल गए जहां पर चिकित्सहकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी दीपक दुबे को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी हेमराज मीणा ने बताया कि देर रात घटना की सूचना मिली थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में श्रेयांस नाम के 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है.