मथुरा: होली मिलन समारोह में उस वक्त हडकंप मच गया जब गोलियां चलने लगीं. फायरिंग करने वाले को ग्रामीणों ने जैसे तैसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. फायरिंग करने के पीछे जो वजह सामने आई है वो चौंका देने वाली है.


शेरगढ़ थाना इलाके में ग्रामीणों ने मिल कर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम धीरे धीरे अपने चरम पर पहुंच गया. सभी लोग नाचने गाने में मस्त होने लगे. रागिनी चल रही थी और रागिनी पर नाचने वाली कलाकार भी कला का प्रदर्शन कर रही थीं.


बेटे की शादी में विधायक ने की हर्ष फायरिंग, कहा- लाइसेंसी हथियार से तो कर ही सकते हैं


दान सिंह नाम का एक युवक मंच पर रागिनी कलाकार के साथ नाचने की जिद करने लगा. ग्रामीणों ने जैसे तैसे उसे रोका. लेकिन वह लगातार मंच पर चढ़ने की कोशिशें कर रहा था. आखिरकार उसने फायरिंग शुरु कर दी.


फायरिंग होते ही भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने हिम्मत करके दान सिंह को पकड़ लिया. इसके बाद उससे तमंचा छीन लिया गया और पुलिस को फोन कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया.