Gandhinagar IAS Officer Hostage: गुजरात के गांधीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के हिम्मतनगर में आईएएस अधिकारी के साथ बंधक बनाने और उनसे मारपीट की घटना हुई है. यह कांड मछुआरों के समूह ने किया है, जिन्होंने एक आईएएस अधिकारी को घंटों तक बंधक बनाकर अपनी कैद में रखा और उनकी जमकर पिटाई की. गुरुवार को घटना की पुष्टि गुजरात पुलिस ने की है. यह घटना 4 मार्च, 2023 की शाम को हुई थी. बंधक बनाने और मारपीट के मामले में 17 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.


मछुआरों ने किया हमला
वडाली पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, मत्स्य अधिकारी दिनेश नटवरलाल ने कहा कि मत्स्य निदेशक नितिन सांगवान ने धरोई बांध के जल जलाशयों में औचक निरीक्षण के लिए एक टीम का नेतृत्व किया. इस दौरान अवैध रूप से मछली पकड़ने वाले मछुआरे बाबूभाई परमार, दिलीप परमार और 15 अन्य लोगों के समूह ने नितिन सांगवान पर हमला कर दिया और मारपीट की. आईएएस अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.


आईएएस अधिकारी के साथ हुई तीखी बहस
पुलिस में दर्ज शिकायत में आईएएस अधिकारी ने कहा है कि आरोपी मछुआरों के साथ अधिकारी की काफी तीखी बहस हुई थी. इस दौरान आरोपी मछुआरों ने उन्हें घंटों तक बंधक बना कर रखा और उन्हें खूब पीटा. इसके बाद इस मामले की शिकायत ना करने के आश्वासन पर उन्हें छोड़ दिया गया.


तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि साबरकांठा पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके नाम बाबूभाई, दिलीपभाई और विष्णु परमार हैं. फरार हुए बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Kerala Murder: शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो नशे में धुत बेटे ने मां की गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार