नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने पांच ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग शराब की होम डिलीवरी के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दरअसल ये शराब की डिलीवरी करने के नाम पर लोगों को एक क्यूआर कोड भेजते थे और जैसे ही कोई शख्स उस कोड का इस्तेमाल करता था उसके अकाउंट से पैसे गायब हो जाते थे. जिन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम अकरम, अनीश, शरीफ, शम्मी और अहमद मुस्तफा हैं. दो हरियाणा के रहने वाले है और बाकी तीन राजस्थान के रहने वाले है. 


ऐसे होता था काम
साइबर सेल के डीसीपी अन्येश राय के मुताबिक शम्मी और अहमद मुस्तफा का काम लोगों को अपने जाल में फांसने का होता था. ये ही दोनों शराब की होम डिलीवरी के नाम पर लोगों से बात और चैट करते थे. जबकि आरोपी अकरम फर्जी आईडी पर सिम लेकर आता और अनीश उस सिम कार्ड को आगे बेचता था इसके अलावा शरीफ के बैंक अकाउंट में ठगी के पैसे आते थे. 


शराब की डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड
साइबर सेल के डीसीपी अन्येश राय के बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी. शिकायत करने वाले शख्स ने बताया था कि उसे गूगल से एक नंबर मिला उस नंबर पर लिखा था कि शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की जाती है. उस शख्स ने उस नंबर पर फोन किया और पेटीएम से पांच हजार रुपये भेज दिए. इसके बाद उसे होम डिलीवरी चार्ज के नाम पर 10 रुपये और देने के लिए कहा गया. इसके लिए उसे एक क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए बोला. जैसे ही उस शख्स में क्यूआर कोड को स्कैन किया उसके खाते से 20 हजार रुपये गायब हो गए. इस तरीके से उसके साथ 25 हज़ार की ठगी हुई. साइबर सेल को शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में साइबर सेल की टीम को पता चला कि इस तरह की ठगी के मामले कई और अलग-अलग इलाकों में हुए हैं. शातिर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ शराब की डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.


राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं ठग
इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने आरोपियों के बारे में पता किया तब साइबर सेल की टीम को पता चला की जिन नंबरों से बात की जा रही थी वह नंबर राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा के नूह में काम कर रहे है. साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस ने जगह-जगह पर छापेमारी की और इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अप पुलिस इन से यह पता करने में जुटी है यह शातिर ठग अब तक कितने लोगों को शराब के डिलीवरी के नाम पर ठगी का शिकार बना चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


मुंबई साइबर सेल ने किया सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफ़ाश, 100 से ज्यादा सेलिब्रिटीज़ को बनाया था निशाना


पटनाः विजिलेंस की टीम ने कार्यपालक अभियंता के घर की छापेमारी, रुपये गिनने के लिए मंगाई गई मशीन