मुंबई: मुंबई पुलिस ने चार महिलाओं समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ बच्चा बेचने वाले एक गिरोह के पर्दाफाश का दावा किया. गोद लेने के नाम पर ये महिलाएं बच्चों को दो लाख रुपये से चार लाख रुपये तक में बेचने के धंधे में कथित तौर पर संलिप्त थीं.


इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शहर पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले सप्ताह के अंत में इस गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने बताया कि खास सूचना के आधार पर कदम उठाते हुए अपराध शाखा की यूनिट छह ने मनखुर्द में साठे नगर में एक मकान पर छापा मारा और पूछताछ के लिए एक महिला को पकड़ा.

उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बच्चा बेचने के गिरोह में शामिल उसी इलाके से दो और महिलाओं को हिरासत में लिया. इसके बाद एक और महिला की भूमिका का पता चला . पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं कमजोर तबके की नई-नई मां बनी महिलाओं से संपर्क करती थीं और दो लाख से चार लाख रुपये में बच्चे को ‘गोद’ दिलवाती थीं.