नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल शुरू के साढ़े तीन महीने में हर दिन पांच से अधिक महिलाओं से बलात्कार हुआ. दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पिछले साल दर्ज की गई बलात्कार की कुल घटनाओं में से 96.63 फीसदी मामलों में आरोपी पीड़िता का परिचित था.


आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 15 अप्रैल तक बलात्कार के 578 मामले दर्ज हुए, इसी अवधि में 2017 में यह आंकड़ा 563 था. हालांकि, पुलिस ने तेजी से मामले दर्ज किए जाने को इन मामलों की संख्या में वृद्धि की वजह बताया है.


यूपी के छह शहर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में


आंकड़ों के मुताबिक इस साल छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी आई है. पिछले साल 15 अप्रैल तक महिलाओं के उत्पीड़न के 944 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इसी अवधि के दौरान इस साल ऐसे कुल 883 मामले दर्ज किए गए.


वहीं, 2017 में बलात्कार के 2,049 मामले, जबकि 2016 में 2,064 मामले दर्ज हुए थे. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल छेड़छाड़ के 3,273 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2016 में यह आंकड़ा 4,035 था.