लव जेहाद के नाम पर दरिंदगी- बेरहमी से मारने के बाद जलाया, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
लव जेहाद का आरोप लगा कर पहले तो एक शख्स की हत्या की गई और फिर हत्या के इस वीडियो को वायरल किया गया.
![लव जेहाद के नाम पर दरिंदगी- बेरहमी से मारने के बाद जलाया, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो For alleged love jihad, man hacked by axe, burnt alive in Rajasthan लव जेहाद के नाम पर दरिंदगी- बेरहमी से मारने के बाद जलाया, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/07113238/love-jehad1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजसमंद: राजस्थान के राजसमंद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो दिल दहला देने वाला है. लव जेहाद का आरोप लगा कर पहले तो एक शख्स की हत्या की गई और फिर हत्या के इस वीडियो को वायरल किया गया.
वीडियो में ये व्यक्ति हत्या करने के बाद शव को आग लगाता हुआ भी दिख रहा है. पुलिस ने मौके से अधजला शव बरामद किया है.
राजनगर थाना इलाके के देव हैरीटेज रोड पर एक अधजला शव मिला तो पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त मोहम्मद भुट्टा शेख के रूप में हुई. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य जांच दलों को भी बुलाया गया.
पुलिस जांच में जुटी ही थी कि एक वीडियो उसके हाथ लगा जिसमें एक आदमी, शेख की हत्या करता हुआ नजर आ रहा है. हत्यारे ने मृतक के सिर पर वार किए और फिर जब वह अधमरा हो गया तो केरोसीन ऑयल डाल कर उसे जला दिया.
हत्या के वक्त हत्यारा लव जेहाद का जिक्र करते हुए चेतावनी दे रहा था कि लव जेहाद करने वालों का अंजाम यही होगा. पुलिस अब जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वीडियो किसने बनाया है. क्या हत्यारा अकेला था या फिर उसके साथ कोई और भी था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)