जम्मू: जम्मू के सतवारी इलाके से पांच दिन पहले लापता हुए एक 14 साल के किशोर का शव रविवार शाम पुलिस ने बरामद किया है. शव का चेहरा बिगाड़ने के लिए उस पर तेजाब फेंका गया है. जिससे किशोर का शव आधा जल गया है.


मृतक के परिजनों के मुताबिक गुरुवार को जम्मू के सतवारी इलाके के 14 साल के किशोर ऋतिक कुमार को एक फोन आया. जिसके बाद वह घर से निकल गया. लेकिन, जब गुरुवार शाम तक ऋतिक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. क्योंकि ऋतिक नाबालिग था इसलिए पुलिस ने उसके अपहरण का मामला दर्ज किया.


पुलिस पिछले पांच दिनों से गुमशुदा ऋतिक की तलाश कर रही थी लेकिन, रविवार को जम्मू पुलिस के डॉग स्क्वायड को ऋतिक के कपड़े और जूते सुंघाए गए. जिसके बाद डॉग स्क्वायड के कुत्ते ऋतिक को खोजते हुए उस खाली प्लॉट पर जा पहुंचे जहां ऋतिक का शव पड़ा था. ऋतिक का शव मिलने की सूचना पाते ही इलाके के लोग सड़कों पर उतर आये और और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.


इन लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले दिन ही डॉग स्क्वायड की मदद लेती तो शायद आज ऋतिक जिंदा होता. फिलहाल पुलिस इस हत्या से जुड़े हर एंगल की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें-


जम्मू कश्मीर: कुलगाम जिले के हांजीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर


1 जून से इस राज्य के लोगों को मिलेगा महंगा पेट्रोल-डीजल, जानिए कहीं आपका प्रदेश तो नहीं