जयपुर: राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एटीएस और आयकर विभाग ने कार्यवाही कर मनोहरपुरा टोल प्लाजा पर रुपए के लेन देन करने वाले गिरोह के एक सदस्य से चार करोड़ की मुद्रा बरामद की हैं.


पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस) उमेश मिश्रा ने बताया कि अवैध लेन देन करने वाले गिरोह द्वारा भारी मात्रा में करोड़ों रुपयों का आदान प्रदान की सूचना पर एटीएस ने आपरेशन 'कुबेर' के तहत दो महीने तक विभिन्न राज्यों से सूचना इकट्ठा की.


उन्होंने बताया सूचना के आधार पर एटीएस दल ने गिरोह के सदस्य की पहचान कर दिल्ली से पीछा कर मनोहरपुरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कर दिल्ली से आ रही एक निजी बस को रूकवाकर जांच में बनवारी लाल को बिना टिकट के पाया. तलाशी में उसके पास दो बैगों में कुल दो हजार के 15 हजार नोट और पांच सौ के 20 हजार नोट मिले.


उन्होंने बताया कि बनवारी लाल से रुपयों के अवैध तरीके से ले जाने के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है. आयकर विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.