जयपुर: राजस्थान के नागौर में एक दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों ने जान गंवा दी. थोड़ी सी लापरवाही चारों के लिए जानलेवा बन गई. चारों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला जा सका.
ट्रक सीमेंट की बोरियों से भरा हुई था
पुलिस का कहना है कि ट्रक सीमेंट की बोरियों से भरा हुई था और दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि टक्कर आमने-सामने की हुई थी इसके बाद पूरी ट्रक ही चारों पर चढ़ गई. पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी.
दुर्घटना डेगाना-खाटू हाईवे पर लंगोड़ के पास बुधवार देर शाम को हुई. मृतकों की उम्र 17 से 23 साल के बीच थी. चारों युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे. चारों ने घर आने का फैसला किया था और वे अपनी मंजिल से महज पांच किलोमीटर ही दूर रह गए थे. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था.
किसी शादी समारोह में हिस्सा लेकर आ रहे थे
बताया जा रहा है कि वो किसी शादी समारोह में हिस्सा लेकर आ रहे थे. ट्रकों के बीच में उनके शव इस तरह फंसे हुए थे कि उन्हें निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी और काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला जा सका. इससे पता चलता है कि ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज रही होगी. इनमें से एक दोस्त, अन्य तीनों को छोड़ कर अपने गांव जाने वाला था.
पुलिस का कहना है कि ये चारों भी एक ही बाइक पर सवार थे. एक बाइक पर दो ही व्यक्ति को अनुमति है क्योंकि इससे ज्यादा होने पर बाइक पर नियंत्रण रखना काफी मुश्किल हो जाता है. बहरहाल, पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें:
महिला को बंधक बना कर रखा एक माह, नशा देकर किया दुष्कर्म
निष्क्रिय बैंक खाते से 16 करोड़ निकालने की तैयारी में थे साइबर अपराधी, तीन गिरफ्तार