बस्ती: यूपी के बस्ती शहर में सदर कोतवाली के रोडवेज चौराहे के पास आईसीआईसीआई बैंक में 4 नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक को लूट लिया और फरार हो गए. हेलमेट लगाकर फिल्मी अंदाज में घुसे बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बैंक में मौजूद कर्मचारियों के साथ सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने दिन दहाड़े 30 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम-
दिन में लगभग 1 बजे के करीब 4 बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए. चारों बदमाश हेलमेट से मुंह ढक कर एक-एक कर बैंक के अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गन प्वाइंट पर बैंक के अंदर लिया. बैंक के शटर को अंदर से बंद किया. इसके बाद सबसे पहले बदमाशों ने पैसा जमा करने आए लोगों के पैसे लूटे और कैश काउंटर में रखे पैसों को बैग में भर कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर आईजी, एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. एसपी का कहना है की अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम की नियुक्ति भी कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं बैंक के अधिकारियों को कहना है कि लूट में बैंक का कितना पैसा गया है इसकी सही जानकारी नहीं हो पाई है, बैंक में पैसों की काउंटिंग के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें-
अनन्या पांडे ने किया खुलासा- एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने कर दिया ब्लॉक... अभी भी है इंतजार
बिहार: दरभंगा में पांच साल की मासूम के साथ रेप, आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
50 दिन बाद हुई मोदी-उद्धव ठाकरे की मुलाकात, सीएम ने एयरपोर्ट पर किया पीएम का स्वागत