नई दिल्ली: दिल्ली में एक सुनसान इलाके में मंदिर के पास एक चार महीने की बच्ची लावारिस हालत में पाई गई. पुलिस के मुताबिक, तुगलकाबाद गांव के मंदिर के पुजारी को सुबह करीब आठ बजे बच्ची मिली थी. पुलिस के अनुसार, मंदिर में ही रहने वाले पुजारी संदीप शास्त्री को सुबह ठंड व भूख से रोती बच्ची मिली. उन्होंने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ की और बाद में पुलिस को सूचित किया.
शास्त्री ने बताया, "मैंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और मदद के लिए दौड़ा. सौभाग्य से मंदिर के आसपास घूमने वाले कुत्तों ने बच्ची पर हमला नहीं किया था. उसके मां-बाप ने तड़के उसे जंगल में छोड़ दिया होगा." बच्ची को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शिशु देखभाल केंद्र में दाखिल कराया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "वह स्वस्थ है. हम उसके लिए किसी एनजीओ की मदद लेना चाहते हैं."
अधिकारी ने कहा, "पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके मां-बाप की खोजबीन कर रही है. एक टीम बच्ची की मां का पता लगाने के लिए उसकी तस्वीर लेकर आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है."
दिल्ली: लावारिस हालत में मिली 4 महीने की बच्ची
एजेंसी
Updated at:
28 Jan 2017 02:45 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -