महाराष्ट्र : डाक्टर और नर्स की लापरवाही से एक मासूम का दम घुटा, तीन अन्य की भी मौत
मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती में एक अस्पताल में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चिकित्सक और नर्स की लापरवाही की वजह से चार नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. दर्दनाक तथ्य यह है कि इनमें से एक बच्चे की मौत का कारण 'दम घुटना' आ चुका है. जबकि, तीन के मौत के कारणों की जांच हो रही है.
लापरवाही के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया
चार शिशुओं की मौत के बाद लापरवाही के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नर्स विद्या थोराट को आज सुबह गिरफ्तार किया गया. इसी अस्पताल के चिकित्सक भूषण कट्टा को घटना के बाद इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें : बिहार में स्कूली छात्रा से छेड़खानी का वीडियो वायरल, रेलवे पुल पर मनचलों की काली करतूत
कृत्य को लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है
कट्टा और थोराट के खिलाफ लापरवाही भरे कृत्य को लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ये पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नियोनैटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में ड्यूटी पर तैनात थे. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का संचालन श्री शिवाजी एजुकेशन सोसाइटी करती है.
चार शिशुओं को अस्पताल के एनआईसीयू में इनक्यूबेटर में रखा गया था
पिछले सप्ताह चार शिशुओं को अस्पताल के एनआईसीयू में इनक्यूबेटर में रखा गया था और उनकी सोमवार को तड़के मौत हो गई थी. एक घंटे के अंदर चार शिशुओं की मौत से हंगामा हो गया था. इनमें से दो लड़के और दो लड़कियां थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : अगर इनको कहीं देखा है तो तुरंत बताईए पुलिस को, ये हैं यूपी के 'मोस्ट वांटेड'