मुंबई : वेब साइट के माध्यम से महिलाओं को शादी के नाम पर ठगी का शिकार बनाने का मामला फिर सामने आया है. इस सिलसिले में एक युवक को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता की नक्सलियों ने की हत्या, धारदार हथियार से गला रेता
वेबसाइट पर महिला ने शादी के लिए अपना प्रोफाइल पोस्ट किया था
जीवनसाथी डॉट कॉम नाम की मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर महिला ने शादी के लिए अपना प्रोफाइल पोस्ट किया था. जहां ठगी के आरोपी संजय रामकिशन वर्मा ने महिला को बताया कि वह एक बड़ा बिजनेस मैन है और इस युवती को अपने झांसे में ले इस युवती से शादी कर ली.
यह भी पढ़ें : नाकाम 'LOVE' के बाद 'LIVE' सुसाइड, प्रेमिका को किया वीडियो कॉल और पंखे पर झूल गया युवक
एक अन्य महिला कि शिकायत पर यह मामला सामने आया
लेकिन, एक अन्य महिला कि शिकायत पर यह मामला सामने आया. पता चला कि यह आदमी अपनी पहली पत्नी से तलाक ले चुका है. इसके साथ ही 4 अन्य महिलाओं से इसने शादियां की हैं. यह ज्यादातर उन महिलाओं को अपने ठगी का शिकार बनाता था जो वेबपोर्टल पर अपने शादी के लिए अपना प्रोफ़ाइल बनाती थीं.