पटना: इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रुपेश कुमार सिंह के हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बिहाल पुलिस की अलग-अलग इकाईयां इस मामले की जांच में लगी हुई हैं. अब पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.


ताजा सूचना के अनुसार एसआईटी ने देर रात जहानाबाद और छपरा में छापे मारे हैं. इन स्थानों से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने पहले ही मामले का जहानाबाद से लिंक होने का शक जताया था. साथ ही आसपास के कई राज्यों में भी छापेमारी हो रही है.


इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस हेडक्वार्टर के तीन आईपीएस, आईजी, एसएसपी से लेकर 60 अन्य अधिकारियों की टीम लगी हुई है. अलग-अलग टीमें भीन्न थ्योरीज पर काम कर रही हैं. इसके साथ ही अब कुछ करीबियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.


अब एसआईटी का दावा है कि पिछले 48 घंटों में जो जांच हुई है उससे हत्याकांड की गुत्थी खुल सकती है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुछ ठेस सुराग हाथ लगे हैं जिनकी पुष्टि की जा रही है. जहानाबाद से ही मामला सुलझाने के संकेत पुलिस ने दिए हैं.


गौरतलब है कि रुपेश घटना के दिन एयरपोर्ट से घर लौटे थे. बिल्डिंग के सामने ही गेट पर जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी उनपर हमला हुआ. दो हमलावरों ने पहले दूर से गोली चलाई और फिर उनके करीब जाकर जैसे बंदूक ही खाली कर दी. उनके शरीर पर कई गोलियों के घाव मिले थे.


इस घटना के बाद से बिहार की कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. मुख्यमंत्री नितीश कुमार खुद इस मामले में हर रोज रिपोर्ट ले रहे हैं. अब देखना यह है कि पुलिस कब तक मामला सुलझा लेती है.


यह भी पढ़ें: 


8वीं पास शातिर ने 10 हजार लड़कियों की अश्लील तस्वीरें नेट पर डालीं, गिरफ्तार


दहेज के लिए दरिंदों ने पीट-पीट कर मार डाला, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना