नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि उसने चोरों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अपने किशोर सहायकों की मदद से विवाह आयोजन स्थलों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. यह गिरोह इन किशोरों को बंधुआ मजदूर के तौर पर रखता था.


हिंदुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन है हाफिज सईद, इस आतंकी के बारे में यहां जानें


डीसीपी (दक्षिण) ईश्वर सिंह ने बताया कि गोकुल प्रसाद, सावंत सिसौदिया, लखन सिसौदिया, अभिषेक सिसौदिया और विकास सिसौदिया को 23 जनवरी को छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास महिपालपुर रोड से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ से थे.


दिल्ली: नरेला के ज्वेलरी शोरुम में डकैती, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात


उनके किशोर सहायकों को भी गिरफ्तार किया गया और साथ में एक चोरी की सैंट्रो कार भी बरामद कर ली गयी.