ध्यान भटकाकर लोगों को दिनदहाड़े लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 लोग गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि शाह की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. बोरीवली पुलिस के अलावा प्रॉपर्टी सेल ने भी जांच शुरू की थी.
नई दिल्ली: मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक ऐसी गैंग को गिरफ्तार किया है जो ग्रुप बनाकर टारगेट के आसपास बैठ जाती थी और फिर उसका ध्यान भटकाकर एक संगठित तौर पर उसके मूल्यवान वस्तु को चुरा लेते थे. क्राइम ब्रांच के डीसीपी प्रकाश जाधव ने बताया कि इन आरोपियों के बारे जानकारी मिली थी. जिसके बाद हमने जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले की जांच कर रहे हैं.
क्या था मामला?
38 साल के सागर शाह जो की इस मामले में शिकायतकर्ता हैं, उन्होंने पुलिस को बताया था कि 13 अप्रैल के दिन वो बोरीवली से क्रॉफर्ड मार्केट किसी काम से बेस्ट बस से जा रहे थे. उनके पास उस समय 24 लाख रुपये कीमत के हीरे भी थे, जिसे उन्होंने अपने बैग में रखा हुआ था. थोड़ी देर के बाद कुछ लोग उनके अगल बगल की सीट पर बैठ गए और फिर एक जन ने कहा की उसके शर्ट पर कचरा है तो दूसरे ने उसका ध्यान भटकाया और फिर सब ने मिलकर बड़ी ही सफाई से शाह का बैग गायब कर दिया.
कुछ दूर जाने के बाद सारे लोग उतर गए और फिर शाह को पता चला कि उसका बैग किसी ने गायब कर दिया है. इसके बाद शाह ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि शाह की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया. बोरीवली पुलिस के अलावा प्रॉपर्टी सेल ने भी जांच शुरू कर दी.
इसके बाद बस के रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए और एक सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कुछ लोग अलग-अलग ऑटो रिक्शा से आकर बस में चढ़ रहे हैं और थोड़ी देर बाद उतर गए. जिसके बाद पुलिस ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल गायकवाड़ उर्फ आन्या, विशाल गायकवाड़, अब्दुल जब्बार अब्दुल इजीज शेख, संजय दलवी और सय्यद रफीक सय्यद नजर अली है. वहीं पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी का बैग मिल गया है और जांच के दौरान पुलिस ने उनके पास से 24 लाख के हीरे भी बरामद कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में तीन साल की बच्ची की हत्या, मां का दूसरे व्यक्ति के साथ था अवैध संबंध