बलिया: यूपी के बलिया में एक नाबालिग लड़की के साथ चाकू की नोक पर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.


पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस के अधिकारी उस पर और बाकी परिवार पर बचे हुए दो आरोपियों के नाम निकालने का दवाब बना रहे हैं. उसका आरोप है कि ग्राम प्रधान भी जान से मारने की धमकी दे रहा है.


पीड़िता ने बताया कि 3 लोगों ने चाकू से जान से मारने की धमकी दी और रेप किया. दो लोगों के मुंह ढके थे लेकिन एक का मुंह खुला था जिसको वह पहचान गई. पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है.