ग्रेटर नोएडा: यूपी में पुलिस अपराधियों का काल बनी हुई है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है जहां पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मार गिराया. मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी जख्मी हो गया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.


मारा गए बदमाश का नाम संजय था और वह मुकीम काला गिरोह का शार्प शूटर था. वह बीजेपी के एक नेता से रंगदारी मांग रहा था. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर संर्विलांस का जाल बिछाया और संजय की लोकेशन पाई.


इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए. लेकिन जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में गोली संजय को लगी और वह मारा गया. संजय पर पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे.


पुलिस ने बदमाशों के पास अवैध हथियार बरामद किए हैं, साथ ही मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके आलावा पुलिस संजय समेत अन्य बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री तलाशने में जुट गई है.