नई दिल्ली: दिल्ली का पीतमपुरा इलाका शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा, एक के बाद एक चली कई गोलियों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.


दरअसल ये गोलियां गैंगवार में चली, बताया जा रहा है कि मोनू नाम का एक बदमाश कोर्ट में पेशी के बाद पीतमपुरा इलाके में कुछ खाने के लिए रुका था, तभी 4 से 5 बदमाश वहां पहुंचे और मोनू पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोलियां चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.


लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, बदमाश मोनू पर तब तक गोली चलाते रहे जब तक वो मर नहीं गया. इतना ही नहीं इस गोलीबारी में एक गोली सामने खड़े एक पान वाले को भी लग गई, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.


पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस ने पान वाले को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस इसे गैंगवार मान कर चल रही है, ये गैंगवार टिल्लू और गोगी गैंग के बीच हुई है. कुछ दिन पहले गोगी गैंग ने टिल्लू गैंग के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, सूत्रों का मानना है कि ये उसी का बदला लिया गया है.