पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में एसआईटी ने जारी किए संदिग्धों के स्केच
पत्रकार और समाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार दो व्यक्तियों के तीन स्केच जारी किए,
बेंगलुरुः पत्रकार और समाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार दो व्यक्तियों के तीन स्केच जारी किए, जिन पर उनकी हत्या का संदेह है. पुलिस महानिरीक्षक और एसआईटी प्रमुख बी.के.सिंह ने पत्रकारों को बताया , "प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से दिए गए विवरण के आधार पर दो संदिग्धों के तीन स्केच बनाए गए हैं."
Based on info we made sketches, we want cooperation from ppl so releasing sketches of the suspects: Police SIT on #GauriLankesh pic.twitter.com/GwOuT8L565
— ANI (@ANI) October 14, 2017
कन्नड़ सप्ताहिक टेबलॉयड 'गौरी लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश की पांच सितंबर को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए थे.
सिंह ने कहा, "हमें एक मोटरसाइकिल सवार की वीडियो क्लीप मिली है, जिसके गौरी की हत्या में शामिल होने की आशंका है."
हत्या की पिछले एक माह से हो रही जांच के बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि सभी संदिग्ध 25 से 35 वर्ष की उम्र के हैं और हत्या करने से पहले ये सभी करीब एक सप्ताह यहां रहे थे. इन लोगों ने हत्या करने से पहले गौरी के घर की टोह (रेकी) ली थी.
सिंह ने कहा, "हम लोगों से इन हमलावरों को तलाशने या शहर, राज्य या देश में उनके ठिकानों की जानकारी देने में हमारी मदद करने का आग्रह करते हैं. "