गाजियाबाद: दिल्ली के सटे गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. जिसमें एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की और फिर अपनी सास पर भी जानलेवा हमला कर दिया. शख्स अपनी पत्नी की लाश को लेकर गाजियाबाद के मसूरी से कृषणा गार्डन में अपने ससुराल पहुंचा और वहां पहुचकर अपनी सास को भी गोलियों से भून दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पत्नी पर शका था, इसलिए मारी गोली: आरोपी


असल में ये मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके से शुरू होकर गाजियाबाद के ही कृषणा गार्डन यानी कवि नगर थाने इलाके में खत्म हुई है. आरोपी सतेंद्र तेवतिया खुद को पेशे से एक कॉलेज में लैब एसिस्टेंट बताता है. इसका दावा है पिछले 13 सालो से ये अपनी पत्नी पर शक करता था और बुधवार शाम जब इसकी पत्नी राजकुमारी और सास इंद्रवती की बाते सुनकर इसे बेहद गुस्सा आ गया. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दे दिया.



कारतूस बनाना यूट्यूब से सीखा: आरोपी


आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था, इसलिए उसने यह कदम उठाया. इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि उसके ससुराल वाले उसे मरवाना चाहते थे. इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा करते हुए आरोपी ने यह बताया कि उसने कारतूस बनाना युट्युब से सीखा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पत्नी की हत्या को लेकर 302 और सास पर हमला करने के मामले में 307 यानि हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें: गाजियबाद: स्कूल में 11वीं के छात्र ने दूसरे छात्र पर चलाई गोली, भाई से लड़ाई का लिया बदला


अपराध से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें