नोटबंदी के बाद 'गहने' पर खतरा जता के हुई लूट, पुलिस 'वर्दी' में आए लुटेरे
नई दिल्ली/गाजियाबाद : नोटबंदी के बाद से आम लोगों के बीच यह चर्चा बड़ी आम है कि कालाधन को रोकने के लिए सरकार कोई भी फैसला कर सकती है. सबसे ज्यादा चर्चाएं और अफवाहें सोने यानि गोल्ड को लेकर है. बार-बार इस तरह के संदेश वायरल हो रहे हैं कि सोने पर सरकार की नजर है और वह जिन लोगों ने सोना रखा है वह उससे हाथ धो सकते हैं.
दिल्ली : बसों में लूट की 'सेंचूरी' मारने वाला गिरफ्तार, पुलिसकर्मी से भी छीना था मोबाइल
(*फोटो : घटना स्थल)
अफवाहों का अब आपराधिक तत्व फायदा उठाना चाहते हैं
इन्हीं अफवाहों का अब आपराधिक तत्व फायदा उठाना चाहते हैं. ऐसे ही एक गिरोह ने गाजियाबाद में एक बुजुर्ग महिला से ठगी कर ली और गहने लेकर चंपत हो गए. इस मामले में एक आरोपी ने पुलिस से मिलता-जुलता ड्रेस पहना था. उन्होंने महिला को यह डर दिखाया कि नोटबंदी के बाद उनका सोना टारगेट पर है. इसके बाद वे उसके गहने लेकर फरार हो गए. दावा है कि उन्होंने महिला को 'सम्मोहित' भी किया था.
'न्यू ईयर' पार्टी के लिए सैकड़ों कार्टन शराब 'पहुंची' बिहार, पुलिस ने पकड़ा जखीरा
बुजुर्ग महिला अपने नौकर के साथ मंदिर से घर जा रही थी
मामला साहिबाबाद का है. यहां पर एलआर कॉलेज और आर्यन पब्लिक स्कूल के बीच वाली गली में एक बुजुर्ग महिला अपने नौकर के साथ मंदिर से घर जा रही थी. महिला का नाम अनीता जैन है. रास्ते में उन्हें दो-तीन लड़के मिलते हैं, इनमें से एक ने पुलिस जैसी वर्दी पहनी है. वो अनीता जैन से कहता है की ज्वेलरी पहनना खतरनाक है.
(*फोटो : सीसीटीवी में कैद संदिग्ध आरोपी)
चेन्नई : 'रिश्वतखोरी' में वरिष्ठ अधिकारी पर गिरी गाज, CBI ने किया गिरफ्तार
सोने के कंगन उतरवा कर शॉल में लपेटने को कहता है
वे बताते हैं कि इन दिनों सोने पर आफत है. इसके बाद महिला डर जाती है और वो शख्स महिला को एक कोर्नर में ले जाता है. वहीं महिला के नौकर को दूसरा शख्स बातों में उलझाने लगता है. इस बीच महिला के साथ मौजूद शख्स महिला से सोने के कंगन उतरवा कर शॉल में लपेटने को कहता है. लेकिन, इसीबीच चालाकी से महिला के गहने वह अपने पास रख लेता है औऱ फरार हो जाता है.