गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई मामले में गुरुवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से चारों को जमानत मिल गई.


दरअसल, इस मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें 8 आरोपी बेल पर बाहर हैं जबकि मामले का मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर एक्सटॉर्शन के एक मामले में जेल में है. पुलिस इसको रिमांड में लेकर पूछताछ की तैयारी में है क्योंकि अभी तक पुलिस को वो मोबाइल फोन नहीं मिला है, जिससे वीडियो बनाया गया था.


पुलिस के मुताबिक वो मोबाइल प्रवेश का ही है. अगर पुलिस को मोबाइल मिल जाता है और उससे ओरिजनल वीडियो रिकवर हो जाती है तो इस पूरी कहानी के राज से पर्दा उठ जाएगा कि आखिरकार 5 जून को क्या हुआ था.


एसपी नेता गायब


वहीं इस मामले में फरार चल रहे एसपी नेता उम्मेद पहलवान का पुलिस अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाई है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में भटक रही हैं लेकिन उम्मेद पहलवान गायब है. वहीं पुलिस ने इस मामले में ट्विटर को भी नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है.


बता दें कि गाजियाबाद जिले में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति समद सैफी की पिटाई और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोपों को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस मामले में पुलिस सांप्रदायिक पहलू से इनकार कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तार भी किया गया था.



यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के लोनी में मारपीट के शिकार बने बुजुर्ग अब्दुल समद के बेटे का क्या दावा है? जानें