गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 12 फरवरी की दोपहर को लापता हुई 12 साल की आर्ची यादव हिमाचल के कांगड़ा में मिल गई है.12 साल की आर्ची की सलमाती की खबर मिलते ही परिवार में जश्न का माहौल है.


हिमाचल में बरामद हुई आर्ची


पुलिस के मुताबिक आर्ची हिमाचल के चाइल्ड केयर सेंटर में है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची वहां दो दिनों से है. आपको बता दें कि पुलिस की टीम आर्ची के परिजनों के साथ हिमाचल रवाना हो गई है. हालांकि आर्ची गाजियाबाद से हिमाचल कैसे पहुंची यह एक बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब आर्ची के वापस आने पर ही पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ें: दरिंदगी : नाबालिगों के सीने पर लिखा 'मैं चोर हूं', मॉल में घुमाते रहे


आर्ची की खबर मिलते ही जश्न का माहौल



आर्ची के रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाने के बाद घर में मातम का माहौल था. लेकिन आर्ची के मिल जाने के बाद परिवार में ख़ुशी का माहौल है. आर्ची की बुआ तो अपनी खुशी बयां करते हुए भावुक हो गई और मौसी का भी ख़ुशी का ठिकाना नही है. आर्ची के दादा के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौट आई है.


यह भी पढ़ें: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 : नकल करते पकड़े गए 360 छात्र, अधिकारियों पर भी गिरी गाज


क्या था मामला


गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 13 फरवरी की दोपहर को आर्ची अपने घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी. दरअसल जब आर्जी की मां सुधा यादव आर्ची की बड़ी बहन को स्कूल से लाने गई थीं. जब वह वापस घर आईं तो आर्ची वहां मौजूद नहीं थी.


यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: नवजात बच्चे को ट्रेन में अनजान शख्स को देकर गायब हो गई महिला