गाजियाबाद: लापता हुई मासूम बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, सड़क पर उतरा परिवार
![गाजियाबाद: लापता हुई मासूम बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, सड़क पर उतरा परिवार Ghaziabad No Clues About Girl Goes Missing From Indirapuram गाजियाबाद: लापता हुई मासूम बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, सड़क पर उतरा परिवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/16081509/gzb-girl1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम से रहस्यमयी तरीके से गायब हुई करीब 12 साल की बच्ची का कोई सूराग नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर इलाके के लोगों ने पुलिस के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया. पुलिस के पास गायब हुई बच्ची के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है, जिसे लेकर लोगों में रोष है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: अपार्टमेंट से गायब हुई बच्ची, मां ने लगाई सीएम अखिलेश यादव से मदद की गुहार
बेबस मां को नहीं मिला सीएम अखिलेश का कोई जवाब
आपको बता दें कि गायब हुई बच्ची की मां ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी गाजियाबाद की सुधा यादव को अखिलेश यादव का कोई जवाब नहीं मिला है. जिसको लेकर आर्ची (गायब हुई बच्ची) को वापस लाने की मांग के साथ उसके परिवार वाले बुधवार को सड़कों पर उतर आए.
यह भी पढ़ें: खौफनाक ! पत्नी की हत्या कर शव के साथ 'सोता रहा', वेलेंटाईन-डे पर हुआ खुलासा
13 तारीख को दोपहर तीन बजे गायब है बच्ची
गौरतलब है कि 13 तारीख को दोपहर तीन बजे से ही आर्ची घर से लापता है. यह घटना तब हुई जब उसकी मां बड़ी बेटी को स्कूल से लाने गई थीं. घर की दो चाबियों में से एक-एक आर्ची और उसकी मां के पास थीं. लेकिन मां लौटीं तो आर्ची घर से गायब थी और चाबी बाहर पड़ी थी. परिजनों को शक है कि किसी ने उसे फुसलाकर दरवाजा खुलवाया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: अपनी ही शादी के दिन दुल्हन ने दूल्हे पर चलवाई गोली!
पड़ोस के सीसीटीवी से मिली तस्वीरों में आर्ची सिर्फ सड़क की ओर भागती दिख रही है. इसके आगे कोई जांच नहीं बढ़ेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)