गाजियाबाद: कनवानी गांव के इंद्रापुरम इलाके में पांच वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद गला घोटकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसके किराएदार ने उनकी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोप लगाया है कि वह नशे का आदी था और उन्होंने उसे घर खाली करने को भी कहा था. उन्होंने बताया कि लड़की शुक्रवार को लापता हो गई थी और बाद में उसका शव ईटों के ढेर के नीचे दबा मिला.
पाटिल ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के अनुसार लड़की का बलात्कार करने के बाद उसकी गला घोटकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी के बारे में जानकारी मिलने के बाद एक दल उसे गिरफ्तार करने बिहार रवाना हो चुका है. इबीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव मे सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.