गाजियाबाद: निकाह टूटने से आहत दिल्ली के युवक ने पोल पर चढ़कर सुसाइड करने का ड्रामा किया. पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली का रहने वाला हारुन (21) अपनी भाभी के साथ लोनी से दिल्ली आ रहा था. जैसे ही वह राशिद अली गेट के पास पहुंचा, उसने स्कूटी रोककर भाभी को उतारा और अचानक पोल पर चढ़ गया. राशिद अली गेट के पास नगरपालिका का एक तीस फुट उंचा पोल लगा हुआ है.


यह भी पढ़ें: पति की 'बेवफाई' से तंग हुई महिला, 30 लाख की सुपारी देकर करा दी हत्या


शख्स के ड्रामे ने लगाया लंबा जाम, पुलिस ने भेजा जेल


पुलिस ने बताया कि तीस फुट उंचे पोल पर चढ़कर भाभी से अपनी प्रेमिका के साथ शादी करवाने का दबाब बनाने लगाया और मना करने पर सुसाइड करने ड्रामा करने लगा. हारुन के ड्रामे से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद उसे उतारा. फिलहाल पुलिस ने हारून को जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें: यूपी : थाने में भी सुरक्षित नहीं महिला, दबंगों ने पुलिस चौकी में घुसकर मारी गोली