नई दिल्ली : नोटबंदी के करीब 65 दिन बीत चुके हैं लेकिन कालाबाजारियों की हरकतें नहीं रुकी हैं. कालेधन के तीन खिलाड़ियों ने 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों के साथ नया खेल शुरू कर दिया था. परमजीत सिंह, रिषी कपूर और रवींद्र, करीब 31 लाख 65 हजार रुपए बदलवाने की फिराक में थे. ये पूरी रकम 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों की शक्ल में थी.


महिला पुलिस का 'सिंघम अवतार', दीवार फांद कर पकड़ी बंद कमरे की 'रंगरलियां' 


नई करेंसी में तब्दील कराने के लिए दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचे थे


ये तीनों लोग बैन हो चुकी पुरानी करेंसी को नई करेंसी में तब्दील कराने के लिए दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचे थे. लेकिन, नोटों की अदला-बदली से पहले ही ये लोग पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के हत्थे चढ़ गए. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक पुराने नोटों के साथ पकड़े गए इन तीन लोगों में से एक दिल्ली का है और दो लोग पंजाब के रहने वाले हैं.



लाज बचाने को हथियारबंद गुंडों से भिड़ी 'मर्दानी', बेहोश होने तक लड़ती रही


एक एनआरआई के जरिए बैन हो चुके नोटों की अदला-बदली होनी थी


पुलिस को शक है कि एक एनआरआई के जरिए बैन हो चुके नोटों की अदला-बदली होनी थी. एनआरआई के साथ 50 फीसदी कमीशन पर नोट बदलने की डील हुई थी. गाज़ियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में नोटों की अदला-बदली होनी थी. परमजीत सिंह, रिषी कपूर और रवींद्र से पूछताछ में पता चला है कि इन्हें 1000 और 500 के बैन नोट अतुल नाम के शख्स तक पहुंचाने थे.


बिहार : लालू यादव के 'करीबी' आरजेडी नेता के यहां आयकर का छापा


बैन करेंसी के बदले इन लोगों को नई करेंसी देने वाला था


अतुल ही वो शख्स था कि जो 31 लाख 65 हजार रुपए की बैन करेंसी के बदले इन लोगों को नई करेंसी देने वाला था. पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है. गिरफ्त में आए परमजीत सिंह, रिषी कपूर और रवींद्र से पुलिस के साथ-साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम भी पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसियां उस एनआरआई तक पहुंचने की कोशिश में हैं. जो ब्लैकमनी को 50 फीसदी कमीशन पर नई करेंसी में तब्दील करने वाला था.


बहू के बेडरूम में ससुर ने लगाया सीसीटीवी कैमरा, करता था 'ताकझांक' !