झारखंड : दादा-दादी के घर की छत पर मिला प्रेमी-प्रेमिका का गोलियों से छलनी किया हुआ शव
लड़की अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी. उनका कहना है कि गोली की आवाज सुनकर वे छत पर पहुंचे और दोनों को मृत पाया. दूसरी तरफ युवक का परिवार लड़की के परिवार पर दोनों की हत्या का आरोप लगा रहा है.
रांची: झारखंड में एक युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका का शव बुधवार को घर की छत पर पाया गया. दोनों शव लड़की के दादा-दादी के घर की छत पर पाए गए हैं. गोड्डा जिले के मनगारा गांव में अरुण सोरेन (18) व शबनम मरांडी (14) के शव गोलियों से छलनी अवस्था में पाए गए. मौके से एक देसी पिस्तौल व गोलियां जब्त की गई हैं. गोड्डा जिला राज्य की राजधानी रांची से 500 किमी दूर है.
दोनों एक ही स्कूल के विद्यार्थी थे और कहा जा रहा कि उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था.
लड़की अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी. उनका कहना है कि गोली की आवाज सुनकर वे छत पर पहुंचे और दोनों को मृत पाया. दूसरी तरफ युवक का परिवार लड़की के परिवार पर दोनों की हत्या का आरोप लगा रहा है.
इलाके में हुई इस घटना से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. सबके मन में बस एक ही सवाल है आखिर ये सब हुआ कैसे. पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है उसके बाद भी कुछ कहा जा सकेगा कि यह आत्महत्या है या उन लोगों की हत्या की गई है.