पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी उम्र 36 साल है और वह तीन बच्चों का पिता भी है. कांगडा के एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि जावली इलाके के जंगल में एक युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया था.
उन्होंने बताया कि लड़की के माता-पिता ने 6 फरवरी को उसके गायब होने की रिपोर्ट कोटला पुलिस चौकी में लिखाई थी. पुलिस ने जांच शुरु की और शव को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जिसमें उसने गुनाह कुबूल कर लिया.
आरोपी ने बताया कि लड़की और वह लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे और अब वह लड़की से पीछा छुड़ाना चाहता था. पुलिस ने उसो कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.