मनचले युवक से तंग आकर बीएससी की छात्रा ने लगाई फांसी
कॉलोनी के ही लड़के के बार-बार परेशान करने से तंग आकर छात्रा ने खुद को फांसी लगा ली. परिजन बेटी द्वारा उठाए इस कदम से सदमे में आ गए हैं.
पानीपत : पानीपत मॉडल टाउन की सतकरतार कॉलोनी में रविवार शाम को बीएससी की छात्रा ने फांसी लगा कर जान दे दी. कॉलोनी के ही लड़के के बार-बार परेशान करने से तंग आकर छात्रा ने खुद को फांसी लगा ली. परिजन बेटी द्वारा उठाए इस कदम से सदमे में आ गए हैं.
बीएससी की छात्रा थी नीरू
सतकरतार कॉलोनी निवासी मृतिका के पिता टूरिज्म विभाग में कार्यरत हैं. उनके दो बच्चे हैं. मृतक 19 वर्षीय नीरू बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. रविवार रात को काफी देर तक जब नीरू अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला.
कमरे के अंदर पंखे से झूल रहा था नीरू का शव
अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर नीरू का शव चुन्नी से पंखे से झूल रहा था. यह देख परिजनों के होश उड़ गए. बेटी का शव देख मां बेहोश हो गई.
पिछले कई दिनों से युवक फोन पर छात्रा को तंग करता आ रहा था
जांच अधिकारी सतबीर का कहना है कि सिविल अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर नीरू को मौत के लिए मजबूर करने वाले आरोपी लड़के सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. जांच में ये बात सामने आई है कि पिछले कई दिनों से युवक फोन पर छात्रा को तंग करता आ रहा था.