छेड़खानी की शिकायत करने पर पुलिस ने भगाया, परेशान होकर दे दी जान
शोहदों की छेड़खानी से परेशान छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के बाद नाराज परिजनों ने पुलिस कप्तान के कार्यालय पर शव के साथ प्रदर्शन किया.
![छेड़खानी की शिकायत करने पर पुलिस ने भगाया, परेशान होकर दे दी जान Girl commits suicide in Uttar Pradesh’s Banda after being harassed छेड़खानी की शिकायत करने पर पुलिस ने भगाया, परेशान होकर दे दी जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/01/08103813/080625_crime_scene_murder_generic.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांदा: उत्तर प्रदेश के अतर्रा थानाक्षेत्र के बल्लान गांव में शोहदों की कथित छेड़खानी से परेशान छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के बाद नाराज परिजनों ने पुलिस कप्तान के कार्यालय पर शव के साथ प्रदर्शन किया.
मृतका के पिता संतोष और भाई बृजेन्द्र त्रिवेदी ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाकर रख दिया और पुलिस अधीक्षक पर आत्महत्या से पूर्व कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
बृजेन्द्र ने आरोप लगाया कि बहन ने कई बार पुलिस अधीक्षक से मिलकर शोहदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी लेकिन उन्होंने डांट कर भगा दिया था. पुलिस से मदद न मिलने से क्षुब्ध होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक शालिनी ने कहा, ‘लड़की के पिता ने हमसे मुलाकात कर कहा था कि कोई फोन पर छात्रा को परेशान करता है. जिस मोबाइल फोन से छात्रा को कॉल आती थी, हमने उसे सर्विलांस में दे दिया हालांकि उसी दिन लड़की ने खुदकुशी कर ली.’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की शिकायत की हम जांच करा रहे हैं.’ इस बीच थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने बताया कि अनिल मिश्रा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ लड़की के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)